आज हम इस ब्लॉग में एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर बात करेंगे। हम बतायंगे की CDS Kya Hota Hai और CDS की Full Form हिंदी में क्या है।
ADVERTISEMENT
आज से कुछ साल पहले भारत सरकार ने सेनाओं के लिए एक पद तैयार किया था उसका नाम उन्होंने CDS रखा था, और CDS की फुल फॉर्म है Combined Defence Services।
जैसे की आपको पता ही होगा की भारत सरकार की 3 सेना है और उनका नाम है, थल सेना, जल सेना एवं वायु सेना। यह तीनो सेना का अलग-अलग प्रमुख है लेकिन तीनो सेना के बीच दोस्ती रहे इसलिए इन तीनो के ऊपर एक सेना और बनाई जिसका नाम CDS है।
आपको पता होगा की देश के पहले CDS कौन थे अगर नही पता तो कोई बात नहीं आज हम आपको इस ब्लॉग में CDS के बारे में सब बताने वाले है। देश के पहले CDS स्वर्गीय श्री बिपिन रावत जी थे और वर्तमान CDS का नाम श्री अनिल चौहान जी है।
CDS Full Form In Hindi
CDS का फुल फॉर्म Combined Defence Services है। CDS एक परीक्षा है जिसके माध्यम से लोग जल सेना, थल सेना, वायु सेना में नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते है।
इस परीक्षा के जरिए भारत के लोग किसी भी एक सेना में शामिल हो सकते हैं। इस पद पर भर्ती होना भारतीयों के लिए बड़े गर्व की बात होती है। भारतीय वायु सेना,, एवं जलसेना में से किसी एक में भर्ती होके आप भारत की सेवा कर सकते है।
सभी भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए CDS की परीक्षा देते है और CDS की परीक्षा UPSC द्वारा आयोजित की जाती है। तो अब आपको पता चल गया की CDS की फुल फॉर्म क्या होती है, और अब हम जानेंगे की सीडीएस क्या है।
CDS Kya Hota Hai?
सीडीएस को हिंदी में संयुक्त रक्षा सेवा कहते है। भारतीय सुरक्षा बल के तीनो अंग वायु सेना थल सेना और जल सेना में से किसी एक में अपना सुनहरा भविष्य देखना है और आपको भारत माँ की सेवा करनी है तो इस परीक्षा में सम्मिलित होना होगा।
यह परीक्षा यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा आयोजित की जाती है और ये वर्ष में दो बार होती है। यूपीएससी सिर्फ उम्मीदवारों के लिए ही परीक्षा का आयोजन करता है। CDS परीक्षा के दो इम्पोर्टनेट चरण होते हैं। पहले चरण में उम्मीदवार को लिखने की परीक्षा देनी होती है और दूसरे चरण में उम्मीदवार का साक्षात्कार लिया जाता है।
पहली परीक्षा के पास होने के बाद ही बच्चो को दूसरी परीक्षा देने के लिए निमंत्रित किया जाता है। और दूसरी परीक्षा पास होने के बाद बच्चो को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है।
सीडीएस परीक्षा के लिए आयु सीमा
अब आपको पता चल गया होगा की CDS Kya Hota Hai। अब जानिए की CDS में परीक्षा देने के लिए लड़को और लड़कियों की उम्र क्या होती है।
लड़को की उम्र 19 साल से 26 साल तक की होती है और वही लड़कियों की उम्र 19 साल से 25 साल होती है।
अगर आपकी उम्र CDS की परीक्षा में दी गयी आयु सीमा से निकल चुकी है तो आप ये परीक्षा नहीं दे सकते हैं। CDS परीक्षा सिर्फ 19 सल से 26 साल तक के लोग ही दे सकते है।
CDS परीक्षा इतनी आसान नहीं है। ये परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा है और इसे पास करना भी आसान नहीं होता है। आपको परीक्षा के साथ-साथ फिजिकल टेस्ट भी देना होता है और अन्य मौखिक टेस्ट भी देने होते है।
सीडीएस परीक्षा हेतु शैक्षणिक योग्यता
CDS परीक्षा देने के बाद भारतीयों को सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में भेजते है। तीनों भर्ती के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता की जरूरत होती है। सीडीएस के लिए शैक्षणिक योग्यता नीचे दी गई है:
- भारतीय सैन्य अकादमी(IMA): इसके लिए स्टूडेंट को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) होना आवश्यक है।
- भारतीय नौसेना अकादमी (INA): इस अकादमी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक होना अवश्यक है।
- वायु सेना अकादमी (AFA): इस अकादमी के लिए स्टूडेंट को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय डिग्री (Physics and Maths के साथ 12 वी ) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग होना जरूरी है।
सीडीएस परीक्षा हेतु शारीरिक मापदंड
अगर आपको CDS परीक्षा देनी है तो आपको शारीरिक परीक्षा में पास होना जरुरी है। शारीरिक मापदंड कुछ इस प्रकार है :
- बच्चो को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरुरी है।
- कैंडिडेट की नजर 6/6 और रेटिना स्वस्थ होनी चाहिए।
- CDS के अनुसार कैंडिडेट को अच्छे से सुनाई देना चाहिए यानि की 610 सेमी की दूरी से प्रत्येक कान के साथ सुनने की क्षमता होनी चाहिए।
- CDS के अनुसार कैंडिडेट के शरीर पर कोई भी टैटू नहीं होना चाहिए।
- आवेदक को पहले या वर्तमान समय में किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होनी चाहिए।
- कैंडिडेट का ब्लड प्रेशर नार्मल होना चाहिए।
- हर्निया जैसी बीमारी पाए जाने पर कैंडिडेट को प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा।
- आवेदक की यूरिन की जाँच के दौरान किसी प्रकार की विषमता पाए जानें पर चयन प्रक्रिया से रेस्ट्रिक्ट कर दिया जायेगा।
CDS Exam Pattern In Hindi
CDS परीक्षा प्रक्रिया में सबसे पहले लिखने की परीक्षा का आयोजन किया जाता है और इसमे English, Mathematics, और General knowledge से जुड़े क्वेश्चन पूछे जाते है।
अगर आप लिखने का टेस्ट पास कर लेते है तो आपको Interview के लिए बुलाया जाता है, और इसमे इंटेलिजेंस और व्यक्तित्व परीक्षण शामिल है। सबसे ध्यान देने वाली बात इसमे यह है की इस परीक्षा मे निगेटिव मार्किंग होती जिससे हर गलत जवाब के लिए 1/3 अंक काटे जाते है।
CDS परीक्षा में आपके तीन पेपर होते है English, Mathematics और General knowledge। तीनो पेपर में आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है। सभी पेपर में 120 क्वेश्चन होते है जो 100 मार्क्स के होते हैं।
निष्कर्ष
इस ब्लॉग में हमने आपको बताया की CDS Kya Hota Hai। आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई होगी। इस ब्लॉग में हमने आपको CDS Full Form In Hindi से जुड़ी हुई सभी छोटी-बड़ी जानकारी प्रदान की है।