महाराष्ट्र राज्य में कोविड-19 (COVID-19) के बहुत ही खतरनाक स्वरूप ‘डेल्टा प्लस’ के अभी तक 21 मामले दर्ज़ किये जा चुके हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ये जानकारी दी कि इस वैरिएंट के सबसे अधिक नौ मामले रत्नागिरी जिले, जलगांव में सात मामले, मुंबई में दो और ठाणे, पालघर तथा सिंधुदुर्ग जिले में एक-एक मामला सामने आया है।
Delta Plus variant found in 9 countries, India reported 22 cases: Health Ministry
Read @ANI Story | https://t.co/lqFxBxiGvs pic.twitter.com/b0a4KJ7JoT
— ANI Digital (@ani_digital) June 22, 2021
उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न जगहों से 7,500 से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। ये नमूने 15 मई तक एकत्रित किए गए थे और इनका जीनोम सिक्वेंसिंग किया जा चुका है।
Delta Plus variant of coronavirus is a 'Variant of Concern' in India, says Union Health Ministry
Track #Covid19 latest updates https://t.co/f3ocieTApM pic.twitter.com/LuRo9MIF1g— Economic Times (@EconomicTimes) June 22, 2021
जीनोम सिक्वेंसिंग से सार्स-सीओवी-2 (Sars-Cov-2) में छोटे से छोटे उत्परिवर्तन का भी पता चल जाता है। श्री टोपे ने बताया कि जो लोग डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं, उन्होंने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था या नहीं और क्या वे दोबारा संक्रमित हुए? उनसे जुड़ी अन्य सभी तरह की जानकारी एकत्रित की जा रही है।
Delta Plus variant of coronavirus is a 'Variant of Concern' in India, says Union Health Ministry pic.twitter.com/nfS9WerBOz
— ANI (@ANI) June 22, 2021
उन लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की भी पहचान की जा रही है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने पिछले सप्ताह एक चेतावनी दी थी जिसमें ये कहा गया था कि इस कोरोना वायरस संक्रमण का नया स्वरूप डेल्टा प्लस राज्य में कोविड-19 की तीसरी लहर का कारण बन सकता है।