इंग्लैंड दौरे पर गई श्रीलंका (Sri Lanka Tour of England) की टीम का समय बहुत बुरा चल रहा है, टीम को अभी तक पहली जीत नसीब नहीं हुई है। श्रीलंकाई टीम ने टी20 और वनडे सीरीज दोनों गंवा दी हैं। टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद अब वनडे सीरीज में भी उस पर इसका खतरा मंडरा रहा है। गुरुवार को ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे में भी उसे 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब रविवार को ब्रिस्टल में सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा। इस मैच में श्रीलंका की टीम मात्र 241 रन पर ढेर हो गई।

इंग्लैंड की जीत में सैम करन चमके 

क्रिकेट के इतिहास में उभरते युवा ऑलराउंडर (Sam Curran) सैम करन (5/48) ने अपने करियर की बेस्ट बॉलिंग करते हुए मेहमान टीम के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इंग्लैंड ने 7 ओवर शेष रहते ही लक्ष्य 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। उसकी ओर से कप्तान (Eoin Morgan) इयोन मॉर्गन (75*), (Joe Root) जो रूट (68*) और (Jason Roy) जैसन रॉय (60) ने शानदार अर्धशतक जड़े। इंग्लैंड ने यहां टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। लेकिन श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। मात्र 12 रन पर उसने अपने पहले 3 विकेट गंवा दिए। श्रीलंका टीम को लगातार ये तीनों झटके सैम करन ने दिए।

21 के स्कोर पर डेविड विली ने अपना पहला विकेट लेकर लंका को चौथा झटका दिया। इसके बाद वनिंदु हसरंगा (26) ने धनंजय डी सिल्वा के साथ पारी को संभालने की कोशिश की तो स्कोर 86 हो गया। लेकिन सैम करन ने यहां हसरंगा को आउट कर उसे 5वां झटका दिया। इसके बाद करुणारत्ने को सैम करन ने अपना 5वां शिकार बनाकर पहली बार अपने इंटरनेशनल करियर में 5 विकेट हॉल पूरा किया। सैम को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 241 रन ही बना सकी। जिसे इंग्लैंड की टीम ने 43 ओवर 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर जीत अपने नाम कर ली।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here