Former Haryana Chief Minister Omprakash Chautala released from Tihar Jail : चर्चित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में दस साल की सजा काटने के बाद इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला को शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वह सदैव किसानों और गरीबों के हक के लिए लड़ते रहेंगे। बता दें की चौटाला (86) पैरोल पर रिहा थे और शुक्रवार को वह औपचारिकताएं पूरी करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे थे, जिसके बाद जरुरी कागजी कारवाई के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला कहा कि वह सदैव किसानों और गरीबों के हक के लिए लड़ते रहेंगे।

महानिदेशक (तिहाड़ जेल) संदीप गोयल ने बताया कि आवश्यक औपचारिकताओं के बाद ओमप्रकाश चौटाला को रिहा कर दिया गया। आपको बता दें कि पिछले माह Delhi Government ने एक आदेश जारी किया था और कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जेलों में भीड़ कम करने के लिए ऐसे कैदियों को छह माह की विशेष छूट दी थी जिन्होंने दस वर्ष की अपनी सजा के लगभग साढ़े नौ वर्ष पूरे कर लिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि चूंकि चौटाला ने अपनी सजा के नौ वर्ष नौ माह पूरे कर लिए थे तो वह रिहा होने के हकदार थे।

गौरतलब है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में आरोपी थे, 2013 में उन्हें जेल की सजा हुई थी। कोविड-19 महामारी के कारण वह 26 मार्च 2020 से पैरोल पर थे और उन्हें 21 फरवरी 2021 को आत्मसमर्पण करना था। पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला, उनके बेटे अजय चौटाला और 53 अन्य लोगों को वर्ष 2000 में 3,206 जूनियर बेसिक शिक्षकों की गैर कानूनी तरीके से भर्ती मामले में दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई गई थी। जनवरी 2013 में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत द्वारा इन सभी को अलग-अलग सजा सुनाई गई थी।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here