India vs Sri Lanka 3rd T20I

India vs Sri Lanka 3rd T20I : प्रेमदासा स्‍टेडियम (Premdasa Stadium) में खेले जा रहे टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय बल्‍लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 81 रन ही बना पाई। भारत के लिए सर्वाधिक रन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बताए। उन्‍होंने 28 गेंदों का सामना कर 23 रन बनाए। इसके अलावा भुवनेश्‍वर कुमार ने 16 और रुतुराज गायकवाड ने 14 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम ने तीसरा और आखिरी मुकाबला सात विकेट से अपने नाम कर टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्‍जा कर लिया।

India vs Sri Lanka 3rd T20I : वनिंदू हसरंगा बने श्रीलंका की जीत के हीरो

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (Team India) आठ विकेट के नुकसान पर 81 रन ही बना पाई। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान मेजबान टीम ने 5.3 ओवर पहले ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से सिर्फ 3 बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (14) भुवनेश्वर कुमार (16) कुलदीप यादव (23*) दहाई का आंकड़ा छू पाए। वनिंदू हसरंगा (Vanindu Hasranga) को उम्दा गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here