Tokyo Olympics : भारतीय निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) पिस्टल में तकनीकी खराबी आने के कारण टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा (air pistol competition) के फाइनल्स में जगह बनाने से मामूली अंतर से चूक गई। दूसरी सीरीज में पिस्टल में तकनीकी खराबी के कारण मनु के पांच मिनट खराब हुए। किसी भी एकाग्रता वाले प्रतियोगिता में किसी की भी लय खराब करने के लिये इतना समय काफी होता है। हलांकि, अपने पहले ओलंपिक में मनु ने शुरूआत अच्छी की थी।
Tokyo Olympics : टॉप-8 में जगह बनाने से चूकीं
Manu and Deswal rank 12, 13 with 575 and 574. I think they put up a brave brave fight especially Manu, after having some problem with her equipment. I think this experience will make them stronger for the mixed team event which I'm really looking forward to now
— Heena SIDHU (@HeenaSidhu10) July 25, 2021
उनके पिता रामकिशन भाकर ने भी कहा कि मनु की पिस्टल के इलेक्ट्रॉनिक ट्रिगर में कुछ तकनीकी समस्या आ गई थी। पिस्टल ठीक कराने के बाद मनु भाकर लौटी लेकिन तब तक उनकी लय बिगड़ चुकी थी। पहली राउंड में 98 के स्कोर के बाद मनु ने 95, 94 और 95 का स्कोर किया और शीर्ष 10 से बाहर हो गई। हलांकि, मनु ने पांचवीं सीरीज में वापसी की कोशिश की लेकिन वो शीर्ष आठ में जगह बनाने में नाकाम रही।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।