Thalaiva Rajnikanth : फिल्म जगत के बड़े अभिनेता और थलाइवा नाम से मशहूर रजनीकांत (Rajinikanth) ने राजनीति में नई पारी खेलने की लंबे समय से चल रही सभी अटकलों पर अंततः विराम लगा दिया है। रजनीकांत ने अपने संगठन रजनी मक्कल मंदरम (Rajini Makkal Mandram) को भी भंग कर दिया है। शुरू में ऐसा माना जा रहा था कि उनके प्रशंसकों का ये संगठन एक राजनीतिक दल का आकार ले सकता है।
70 साल के रजनीकांत ने आज यानि सोमवार को अपने इस संगठन की आखिरी बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरा भविष्य में राजनीति में आने का किसी तरह का कोई इरादा नहीं है। बता दें कि मशहूर स्टार रजनीकांत पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।
Thalaiva Rajnikanth : अपनी पार्टी रजनी मक्कल मंदराम को भी भंग कर दिया है
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के पहले भी उनके राजनीति में उतरने की चर्चा ने जोर पकड़ा था, लेकिन उन्होंने डॉक्टरी सलाह का हवाला देते हुए चुनाव में उतरने की सभी तरह की संभावनाओं को खारिज कर दिया है। दुनिया भर में थलाइवा रजनीकांत के नाम से प्रसिद्ध हिंदी और तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) ने आज बड़ी घोषणा की है, उन्होंने ऐलान किया है कि भविष्य में राजनीति में आने की उनकी कोई योजना नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी रजनी मक्कल मंदराम (Rajni Makkal Mandram) को भी भंग कर दिया है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि वे रजनी मक्कल मंद्रम के पदाधिकारियों से बातचीत कर राजनीति में आने या न आने का फैसला करेंगे। बता दें कि आज सुपरस्टार रजनीकांत अपने प्रशंसकों से भी मुलाकात करने वाले हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।