Tokyo Olympics Day 5 Live Updates

Tokyo Olympics Day 5 Live Updates : टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों के पांचवें दिन भारत की उम्मीदें मिश्रित टीम स्पर्धा पर टिकी होंगी। जिसमें दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) और मनु भाकर (Manu Bhaker) उतरेंगे। अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) और यशस्विनी सिंह देसवाल (Yashaswini Singh Deswal) भी इसमें भारतीय चुनौती पेश करेंगे।

Tokyo Olympics Day 5 Live Updates : पूल A के मैच में भारत-स्पेन के बीच मुकाबला 

https://twitter.com/IndiaSports/status/1419858803307151362?s=20

दिव्यांश सिंह पंवार और इलावेनिल वालारिवन दस मीटर मिश्रित राइफल टीम स्पर्धा में उतरेंगे। इस वर्ग में दीपक कुमार और अंजुम मुद्गिल भी भारतीय चुनौती पेश करेंगे। इधर पुरुषों की हॉकी (men’s hockey) प्रतियोगिता में सिमरनजीत और रूपिंदरपाल सिंह (Rupinderpal Singh) के महत्वपूर्ण गोलों की बदौलत भारत (India) ने स्पेन (Spain) को 3-0 से हरा दिया है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here