Samsung Galaxy Z Flip 3 : विश्व की दिग्गज स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी Samsung ने लंबे इंतजार के बाद Samsung Galaxy Z Flip 3 को लॉन्च कर दिया है। इस फ्लिप फोन में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि यूजर्स को जरूर पसंद आएंगे। यह फोन सात अलग-अलग कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसे फ़िलहाल कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन फिलहाल कुछ चुनिंदा देशों में ही सेल के लिए उपलब्ध होगा और भारतीय यूजर्स को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
Samsung Galaxy Z Flip 3 : कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Samsung Galaxy Z Flip 3 को $999.99 यानि करीब 74,200 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है और फ़िलहाल यह स्मार्टफोन सात कलर वेरिएंट (Seven Color Variants) में उपलब्ध होगा। Samsung Galaxy Z Flip 3 एंड्राइड 11 बेस्ड One UI पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की प्राइमरी फुल एचडी+ डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले (Dynamic Amoled Display) दी गई है, जो कि 1,080×2,640 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। खास बात है कि यह स्मार्टफोन इतना कॉम्पेक्ट है कि इसमें आराम से फोल्ड कर हथेली में या पॉकेट में रखा जा सकता है। इसे फोल्ड करने के बाद इसमें टॉप पर सेकेंडरी स्क्रीन (Secondary Screen) मौजूद है जिसका साइज 1.9 इंच है।
Samsung Galaxy Z Flip 3 में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर लगाया गया है। शानदार फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप (Dual Rear Camera Setup) दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 12MP का है, जबकि 12MP का ही अल्ट्रा वाइड शूटर (Ultra Wide Shooter) भी दिया गया है। फोल्डिंग डिस्प्ले (Folding Display) में भी यूजर्स को 10MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Samsung Galaxy Z Flip 3 में पावर बैकअप के लिए 3,300mAh की बैटरी दी गई है जो कि Qualcomm Quick Charge 2.0 सपोर्ट से लैस है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।