PSL 2022 : कोरोना महामारी (corona pandemic) के फैलते साये के बीच पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League 2022) की शुरुआत 27 जनवरी से होने जा रही है। इस T-20 लीग में 6 टीमें, जिनमें कराची किंग्स (Karachi Kings), क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators), लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars), पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi), इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) और मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) का नाम शामिल है। इस लीग के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कोरोना महामारी से जुड़े कड़े स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल (health and safety protocols) लागू किए हैं।
PSL 2022 : बायो बबल में खेला जाएगा पीएसएल
https://twitter.com/thePSLt20/status/1466779513837207556?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1466779513837207556%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fsports-hindi%2Fcricket-news-pakistan-super-league-2022-full-schedule-six-team-pakistan-super-league-starts-27-january-5206863%2F
पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा (Rameez Raja) ने बताया मौजूदा माहौल में सारे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट (International Tournament) हो रहे हैं क्योंकि अब महामारी (Epidemic) को लेकर अधिक सूचना और जागरूकता है। पीसीबी ने उसी कंपनी की सेवायें सातवें सत्र के लिए ली हैं, जिसने पिछले साल अबुधाबी (Abu Dhabi) में बायो बबल (Bio Bubble) इंतजाम किए थे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।