Asteroid News 2022

Asteroid News 2022 : काफी समय से Asteroid यानि छुद्रग्रह धरती के लिए खतरे का अंदेशा बने हुए हैं। पिछले वर्ष भी साइज में Eiffel Tower के बराबर का एक Asteroid धरती के पास से गुजरा था। (NASA) जिसे लेकर नासा ने चिंता जाहिर की थी हालांकि, उसकी वजह से धरती पर कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं अब वैज्ञानिकों के मुताबिक (Asteroid News in Hindi) एक बार फिर विशाल आकार का Asteroid तेजी से धरती की ओर बढ़ रहा है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (American Space Agency NASA) ने हाल ही में इस विशाल Asteroid (Asteroid Close To Earth) को लेकर चेतावनी जारी की है और बताया है कि यह 11 फरवरी को धरती के करीब पहुंचेगा। यदि इस Asteroid 2007UY1 की टक्कर धरती से हुई तो भयंकर तबाही मच सकती है।

Asteroid News 2022 : हो सकती है बड़ी तबाही

बताया जा रहा है कि इतना बड़ा Asteroid केवल एक बार (Asteroid News in Hindi) धरती से टकराया था जिसकी वजह से धरती से डायनासोर की प्रजाति (Species Of Dinosaur) हमेशा के लिए समाप्त हो गए थे। इसलिए अगर ये Asteroid धरती से टकराया तो फिर से बड़ी तबाही मच सकती है।

हालांकि, अभी तक यह नहीं बताया ​गया कि Asteroid (Asteroid News in Hindi 2022) धरती के किस हिस्से से गुजरेगा। आपको बता दें कि यह Asteroid पूरी एक सभ्यता को खत्म कर सकते हैं। इस Asteroid का नाम 2007UY1 है और इसका आकार लगभग 150 मीटर है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here