ISRO

ISRO : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Center), श्रीहरिकोटा (Sriharikota) से PSLV-C52/EOS-04 का लॉन्च किया। यह इसरो का इस साल का पहला मिशन (ISRO’s first mission of this year) रहा। प्रक्षेपण सुबह 5. बजकर 59 मिनट पर किया गया।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization) ने इस साल के अपने पहले मिशन के तहत सोमवार को सैटेलाइट लॉन्च की। ये प्रक्षेपण सोमवार की सुबह 5:59 बजे मिशन पोलर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया गया एजेंसी के मुताबिक इसरो ने सोमवार की सुबह PSLV-C52 मिशन के तहत 3 सैटेलाइट लॉन्च किए हैं।

ISRO : PSLV-C52 साल का पहला मिशन

 इसमें से एक EOS-04 रडार इमेजिंग (Radar Imaging) है, जिसे कृषि (Agriculture), वानिकी और वृक्षरोपण (Forestry And Plantation), मिट्टी की नमी और जल विज्ञान और बाढ़ (Hydrology And Floods) और मौसम की स्थितियों के संबंध में हाई रेजोलूशन फोटोज (High Resolution Photos) भेजने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

जानकारी के मुताबिक PSLV-C52  के जरिए धरती का पर्यवेक्षण उपग्रह (EOS)- 04 अंतरिक्ष में भेजा गया है। बता दें कि इसरो ने जानकारी दी थी कि वह सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल (Youtube channel) पर PSLV-C52  सैटेलाइट के प्रक्षेपण का सीधा प्रसारण करेगा। साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) सोमवार सुबह 5.30 बजे से शुरू होगी।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here