Noise ColorFit Icon Buzz

Noise ColorFit Icon Buzz : Noise ColorFit Icon Buzz Smartwatch ने आधिकारिक तौर पर (Noise ColorFit Icon Buzz Officially Launched ) भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इसमें ​दिया गया वॉयस असिस्टेंट फीचर और दमदार बैटरी इसकी मुख्य खासियत है। कंपनी का दावा है कि (Noise ColorFit Icon Buzz Price in India) यह डिवाइस एक बार चार्ज करने के बाद 7 दिनों की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। इसके अलावा भी (Best Smartwatch Under Rs 4,000) डिवाइस में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिन्हें जानकर आप (Smartwatch Under Rs 4,000) इसे खरीदने के बारे में जरूर सोचेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं Noise ColorFit Icon Buzz की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स (Price and Specifications) के बारे में सबकुछ।

Noise ColorFit Icon Buzz : 3,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है

 इस वाच को (Smartwatch With Health Tracker) चार अलग-अलग कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें जेट ब्लैक, सिल्वर ग्रे, ऑलिव गोल्ड और मिडनाइट गोल्ड कलर शा मिल हैं। यूजर्स इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म (Wearable Device) से खरीद सकते हैं। Noise ColorFit Icon Buzz स्मार्टवॉच में यूजर्स को कॉलिंग फीचर (Calling Feature Smartwatch) की सुविधा मिलेगी।

इसके साथ ही इसमें वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट (Smartwatch With Voice Assistant Support) भी दिया गया है। इसमें 1.69 इंच की टीएफटी डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 240 x 280 पिक्सल है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 9 स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं। साथ ही यह (Top Smartwatch Under Rs 4,000)नॉइस हेल्थ सूट से भी लैस है, जिसमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर (Blood Oxygen Monitor), 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर, कैलोरी बर्न, स्लीप मॉनिटर, एक्टिविटी हिस्ट्री और स्टेप ट्रैकर (Activity History & Step Tracker) शामिल हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here