U-19 World Cup

U-19 World Cup : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India U-19 vs Australia U-19) की जूनियर टीमें आज अंडर-19 विश्‍व कप (ICC Under-19 World Cup 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले में एक दुसरे के खिलाफ होंगी। आज जो भी टीम जीतेगी उसे सीधे खिताबी मुकाबले में जगह मिलेगी जहां उसका सामना इंग्‍लैंड से होगा जो पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी है।

कप्‍तान यश ढल (Yash Dhull) की कप्‍तानी में टीम इंडिया (Team India) को मैदान में उतरना है। भारतीय कप्‍तान की मानें तो असली चुनौती तो इस टूर्नामेंट के बाद शुरू होगी। उनका मानना है कि अंडर-19 क्रिकेट (U-19 World Cup) से निकले विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व स्तरीय बल्लेबाज बने। उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) शुरुआत में प्रतिभा दिखाने के बाद उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। और मनजोत कालरा (Manjot Kalra) का सीनियर करियर चार साल में अच्छी तरह शुरू भी नहीं हो पाया

U-19 World Cup : इंग्‍लैंड टीम पहले ही खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी है

यश ढल (Yash Dhull) ने सेमीफाइनल (Semi-final) की पूर्व संध्या पर कहा, इस स्तर के बाद हमें दोगुनी मेहनत करनी होगी और अधिक सुधार की जरूरत है। हमें प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी और नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन करना होगा जिससे कि अंडर-19 स्तर (Under-19 Level) से प्रथम श्रेणी स्तर (First Class Level) का सफर पर्याप्त तेजी से हो और हमें जल्दी राष्ट्रीय टीम में चुना जाए। इसके लिए हमें अपने खेल पर ध्यान लगाने की जरूरत है और कड़ी मेहनत करनी होगी।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here