WhatsApp Upcoming Features

WhatsApp Upcoming Features : इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स केा बेहतर चैटिंग एक्सपीरियंस (Better Chatting Experience) मुहैया कराने के लिए आए दिन नए अपडेट्स व फीचर्स (New Updates and Features) मुहैया कराता है। आपको बता दें कि कंपनी (WhatsApp Upcoming Features) अभी भी कुछ नए फीचर्स पर काम कर रही है।

जिन्हें जल्द ही यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। (Whatsapp Features) अपकमिंग फीचर्स को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं, (Whatsapp India) इनमें मैसेज डिलीट फीचर (Message Delete Feature) से लेकर ग्रुप इनवाइट लिंक (Group Invite Link) तक कई फीचर्स शामिल हैं। चलिए आपको बताते हैं WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स के बारे में डिटेल से

WhatsApp Upcoming Features : WhatsApp यूजर्स को जल्द ही नए फीचर्स मिलेंगे 

कुछ समय पहले सामने आई WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Delete For Everyone की टाइम लिमिट (Time Limit) में बदलाव करने वाली है। जिसके बाद यूजर्स 2 दिन 12 घंटे बाद भी मैसेज को डिलीट कर सकेंगे। बता दें कि WhatsApp जल्द ही एंड्राइड फोन यूजर्स के लिए Google Drive में अनलिमिटेड फ्री चैट बैकअप (Unlimited Free Chat Backup) की सुविधा को बंद करने की प्लानिंग कर ​रहा है।

जिसके बाद यूजर्स को चैट बैकअप (Chat Backup) के लिए चार्ज देना होगा। WhatsApp एक बेहद ही खास और यूनिक फीचर (Special and unique features) पर काम कर रहा है जिसे ‘Communities’ नाम से पेश किया जाएगा। इस फीचर की मदद से अपने सभी ग्रुप को एक साथ मैनेज कर सकेंगे। इसमें एक साथ कई ग्रुप को (Ability To Merge Multiple Groups) मर्ज करने की सुविधा मिलेगी।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here