Alia Bhatt Hollywood Debut : बॉलीवुड की गंगूबाई (Gangubai Kathiawadi) उर्फ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर खासी चर्चा में है और उनकी हालिया रिलीज गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) ने तो पर्दे पर भी धमाका (Alia Bhatt to star in Netflix film Heart of Stone) मचाकर रखा हुआ है। ऐसे में अब एक्ट्रेस के चाहने वालों के लिए एक और बड़ी खबर आ रही है।
दरअसल बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद अब आलिया हॉलीवुड (Alia Bhatt Hollywood Debut) में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं आलिया भट्ट (Alia Bhatt in Heart Of Stone) ने भी इस खबर पर मुहर लगाते हुए सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी खुशी जाहिर की है और दिल वाली इमोजी शेयर करके अपनी खुशी जाहिर की है।
Alia Bhatt Hollywood Debut : नेटफ्लिक्स की फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में नजर आएंगी
आलिया भट्ट हॉलीवुड (Alia Bhatt Hollywood Debut) डेब्यू करने जा रही हैं। वह वंडर वुमन गैल गैडोट (Gal Gadot) के साथ काम करने जा रही हैं। ये एक स्पाइ थ्रिलर (Spy Thriller) फिल्म हैं। इस फिल्म का नाम हार्ट ऑफ स्टोन (Heart Of Stone) है और इसे टॉम हार्पर (Tom Harper) डायरेक्ट करेंगे। ये फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।
https://twitter.com/aliaa08/status/1501044347776958466?s=20&t=7RuvhX2qE3FxzdQ0XTG77g
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Trade Analyst Taran Adarsh) ने आलिया भट्ट के हॉलीवुड डेब्यू की जानकारी दी है। तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा है आलिया भट्ट गैल गैडोट के साथ नेटफ्लिक्स (Alia Bhatt to star in Netflix film Heart of Stone with Gal Gadot) की फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में नजर आएंगी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।