Ducati Scrambler Tribute 1100 Pro Bike Price In India : डुकाटी इंडिया (Ducati India) ने भारत में डुकाटी स्क्रैम्बलर ट्रिब्यूट 1100 प्रो (Ducati Scrambler Tribute 1100 Pro) बाइक को लॉन्च (2022 ducati scrambler) कर दिया है। इस बाइक की कीमत 12.89 लाख रुपए है। इसकी खास बात जियालो ओक्रा लाइवरी (Giallo Ocra Livery) है, जिसमें ब्लैक फ्रेम और सब-फ्रेम (ducati scrambler 1100) के साथ ग्रे कलर की सीट है।
Ducati Scrambler Tribute 1100 Pro Bike Price In India : इस बाइक की कीमत 12.89 लाख रुपए है
इसके साथ (ducati scrambler 1100) ही 1079 सीसी का एल-ट्विन डेस्मोड्रॉमिक डिस्ट्रिब्यूशन (L-Twin Desmodromic Distribution)और एयर कूलिंग इंजन दिया गया है। बाइक में (Ducati Scrambler Tribute 1100 Pro Bike Price In India) डुअल एलसीडी इंस्ट्रुमेंटेशन (Dual LCD Instrumentation), बॉश कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन (ducati scrambler 1100 pro launch) कंट्रोल, 3 राइडिंग मोड्स- एक्टिव (3 Riding Modes – Active), जर्नी और बाइक की सीट के नीचे स्मार्टफोन चार्जिंग (Smartphone Charging) की व्यवस्था दी गई है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।