India’s Missile Fell In Pakistan : पाकिस्तान में मिसाइल गिरने की घटना पर केंद्र सरकार की तरफ से आधिकारिक बयान आया है। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) की तरफ से बताया गया कि तकनीकी खामी की वजह से हादसा हुआ है।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि तकनीकी खामी (India’s missile fell in Pakistan due to technical snag) की वजह से 9 मार्च को नियमित रखरखाव के दौरान दुर्घटनावश एक मिसाइल चल गई। मंत्रालय ने बताया कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी।
India’s Missile Fell In Pakistan : उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गये
पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने गुरुवार को कहा कि भारत की ओर से आई एक मिसाइल (India’s Missile Fell In Pakistan) पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र (Pakistan Airspace) में पहुंची और खानेवाल जिले में मियां चन्नू इलाके (Mian Channu locality in Khanewal district) के पास गिर गई।
रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने कहा कि भारत सरकार (Indian Government) ने दुर्घटनावश मिसाइल चल जाने की घटना को गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि (Why India’s missile fell in Pakistan) यह घटना अत्यंत खेदजनक है, राहत की (Missile Fell In Pakistan) बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।