Investment in Cryptocurrencies

Investment in Cryptocurrencies : इस समय बिटक्वाइन (Bitcoin) सहित ज्यादातर मुख्य क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) में गिरावट देखने को मिल रही है। बिटक्वाइन (Bitcoin), इथेरियम (Ethereum), डॉजक्वाइन (Dogecoin), कार्डानो सहित ज्यादातर करेंसी अपने हाई से 30 फीसदी से ज्यादा टूट चुकी हैं।

Investment in Cryptocurrencies

बहुत सारे निवेशक इस गिरावट में निवेश का मौका देख रहे हैं। वहीं, नए निवेशकों में अभी क्रिप्टो के (Investment in Cryptocurrencies) प्रति आकर्षण बना हुआ है। लेकिन बहुत सारे निवेशकों के सामने बड़ा सवाल ये होता है कि (How to Invest in Cryptocurrencies) इसमें निवेश कैसे करें।

Investment in Cryptocurrencies : इस तरह क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करें 

क्रिप्टों में निवेश के लिए वजीरएक्स (WazirX), क्वाइनडेक्स (Coindex), जेबपे Zebpay, क्वाइनस्विच कुबेर (Coin Switch Kuber) और यूनोकॉइन UnoCoin जैसे एक्सचेंज हैं। क्रिप्टो में निवेश (Investment in Cryptocurrencies) के लिए पहले आपको एक्सचेंज की साइट पर जाकर पर्सनल डिटेल्स (Personal Details) के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। यानी डीमैट अकाउंट (Demat Account) की तरह यहां भी आपको अपना अकाउंट खोलना होता है। फिर आप उस अकाउंट (Cryptocurrency News) के जरिए निवेश कर सकते हैं।

  • क्रिप्टो करेंसी की वेबसाइट (Crypto Currency Website) पर जाकर साइन अप करिए।
  • फिर ई-मेल वेरिफिकेशन (E-mail Verification) के बाद सिक्योरिटी पेज आएगा जिसमें ऐप, मोबाइल एसएमएस (Mobile SMS) या कोई सिक्योरिटी विकल्प न चुनने का विकल्प आएगा।
  • सिक्योरिटी विकल्स को ओके (Investment in Cryptocurrencies) करने के बाद देश चुनने और केवाईसी चुनने (KYC) का विकल्प मिलेगा। केवाईसी के तहत पर्सनल और कंपनी में से किसी एक को चुनना होता है जो बाय डिफॉल्ट (By Default Personal) पर्सनल पर होता है।
  • केवाईसी (KYC) के लिए अपनी व्यक्तिगत जानकारियां जैसे कि नाम, जन्म तिथि, पता, पैन कार्ड, आधार (Driving License Or Passport) की डिटेल्स के साथ पैन कार्ड की फोटो (Pan Card Photo), आधार कार्ड के फ्रंट व बैक साइड के साथ सेल्फी (Selfie) अपलोड करनी होती है।
  • अकाउंट वेरिफाई (Account Verification) होने के बाद आप क्रिप्टो में खरीदारी (Investment in Cryptocurrencies) कर सकते हैं और इसका भुगतान अपने बैंक खाते (Bank Accounts) से करना होगा।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here