The Kashmir Files : बांम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने आज मंगलवार को कश्मीर में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के पलायन को लेकर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स ’ की रिलीज को भी हरी झंडी दिखा दी है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज मंगलवार को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी हैं।
Bombay High Court dismisses a petition seeking to stop the release of the film 'The Kashmir Files'. The film can now be released on its scheduled date of 11th March. pic.twitter.com/qf6aHOJIOp
— ANI (@ANI) March 8, 2022
फिल्म अब अपनी निर्धारित तारीख 11 मार्च को रिलीज (The Kashmir Files Release Date) हो सकती है विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स आजकल खूब चर्चा में हैं।
The Kashmir Files : कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी है फिल्म
बता दें कि फिल्म ‘The Kashmir Files’ की कहानी 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन (Exodus Of Kashmiri Pandits) और उनकी निर्मम हत्याओं के बारे में है। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), दर्शन कुमार, अनुपम खेर, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी, अतुल श्रीवास्तव और पृथ्वीराज सरनाइक जैसे सितारों ने काम किया है। यह मूवी 11 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है हाल ही में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग जम्मू में रखी गई थी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।