TVF Aspirants Season 2 Release Date In Hindi

TVF Aspirants Season 2 Release Date In Hindi : TVF की नई मिनी सीरीज़ ‘Aspirants’, दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में रहने वाले UPSC एस्पिरेंट्स की जद्दोजहद की कहानी को बखूबी बयान कर रही है। कहते हैं दिल्ली का ओल्ड राजेंद्र नगर (Delhi’s Old Rajendra Nagar) यूपीएससी की परीक्षा देने वालों के लिए मक्का है।

Table of Contents

यहां हजारों की संख्या में एस्पिरेंट्स आते हैं, और देश की सबसे ज्यादा प्रतियोगी परीक्षा में से एक यूपीएससी सिविल सर्विसेज (UPSC Civil Services Exam) की परीक्षा की तैयारी करते हैं। ये सीरीज फैंस का दिल जीत रही है। सीरीज़ ‘एस्पिरेंट्स’ के पहले चार एपिसोड रिलीज कर दिए गए हैं, जिसे दर्शकों का भारी उत्साह मिल रहा है।

TVF Aspirants Season 2 Release Date In Hindi : इस मिनी सीरीज को दर्शकों ने जमकर सराहा था 

यूं तो इस सीरीज में बहुत सारे किरदार हैं, लेकिन एक ऐसा किरदार (TVF Aspirants Season 2) जिसने दर्शकों को दीवाना बना रखा है वह है ‘संदीप भैया’ का किरदार। इंटरनेट पर ‘संदीप भैया’ के लिए इमोशन का जैसे दरिया बह रहा है। सीरीज की कहानी एक ऐसे मोड़ पर खत्म हुई है, जहां सभी एस्पिरेंट्स की यूपीएससी सिविस सर्विसेज परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) के प्रिलिम्स का रिजल्ट निकला है।

जहाँ तक इसके अगले सीजन (TVF Aspirants Season 2 Release Date In Hindi) की बात है तो आपको बता दें कि इस बारे में अभी तक TVF की तरफ से कोई भी अधिकारिक स्टेटमेंट नही आया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो TVF Aspirants Season 2 इस साल के अंत तक आ सकती है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here