Computer Shortcut Keys

Computer Shortcut Keys : अगर आप भी अपने ऑफिस में काम (Tech News) के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप (Work From Home) का उपयोग करते हैं तो आपको शॉर्टकट्स कीज (Shortcut Keys) जरूर पता होने चाहिए। क्योंकि इनकी मदद से आपका काम आसान होने के साथ ही जल्दी भी हो जाता है।

Computer Shortcut Keys : ये हैं कुछ खास Shortcut Keys और उनके उपयोग

  1. कंप्यूटर पर काम करते समय यदि गलती से कुछ डिलीट (Computer Shortcut) हो गया है तो आप Ctrl+Y की मदद से redo कर सकते हैं।
  2. सीट से उठते समय यदि आप नहीं चाहते कि कोई आपका कंप्यूटर देखें तो आप (Computer Shortcut Keys) उसे लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको Window+L का उपयोग करना होगा।
  3. अगर आप वेब पेज पर किसी स्पेसिफिक वर्ड (Specific Word) को सर्च करना चाहते हैं तो स्क्रॉल करने के बजाय Ctrl+F का उपयोग करें। इसके बाद एक पीले रंग का बॉक्स ओपन होगा, वहां उस वर्ड को लिखकर सर्च (Computer Shortcut) कर सकते हैं।
  4. आपको पता होगा कि किसी टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए Ctrl+V का उपयोग किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि Shift+Insert का इस्तेमाल कर किसी भी टेक्स्ट को कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं।
  5. अगर आप गलती से किसी ऐसे पेज पर पहुंच गए हैं जहां बैक बटन (Back Button) मौजूद नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बल्कि आप Esc Key का उपयोग कर उस पेज को (Tech News In Hindi) बंद कर सकते हैं।
  6. कंप्यूटर में ओपन किए गए प्रोग्राम को बंद करने के लिए Alt+F4 शॉर्टकट का (Tech News) उपयोग किया जा सकता है।
  7. वेबपेज (Webpage) के अंत में जाने के लिए स्क्रॉल में समय बर्बाद न करें, बल्कि Ctrl+End शॉर्टकट कीज की मदद से सीधे वेबपेज के अंत में पहुंच सकते हैं।
  8. कंप्यूटर पर सीधे डेस्कटॉप (Desktop) पर जाने के लिए आपको लंबा प्रोसेस फॉलो करने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसके लिए केवल Window + D का उपयोग करें।
  9. कंप्यूटर पर किसी फाइल को सेव करना चाहते हैं तो (Latest Tech News In Hindi) उसके लिए पेज पर मौजूद होम (Computer Shortcut Keys) पर क्लिक करने के बाद एक प्रोसेस पूरा करना होगा। लेकिन Ctrl+S का उपयोग कर सीधे सेव का विकल्प ओपन हो जाएगा।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here