Whatsapp Tips and Tricks 2022

Whatsapp Tips and Tricks 2022 : स्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp पर कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं (Instant Messaging App Whatsapp) जो कि यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहद ही खास बनाते हैं। कंपनी की आए दिन नए अपडेट व फीचर्स पेश करती रहती है। यही वजह ​है कि आज Whatsapp का उपयोग केवल पर्सनल ही नहीं, बल्कि ऑफिशियल कामों (Whatsapp Tips and Tricks) में भी किया जाता है।

ऐसे में Whatsapp पर कई जरूरी मैसेज मौजूद होते हैं और यदि गलती से आपके मैसेज डिलीट हो (Whatsapp New Features) जाएं तो आप परेशानी में आ सकते हैं। लेकिन परेशान होने (Whatsapp Tips and Tricks 2022) की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब मैसेज डिलीट (How To Get Back Deleted Whatsapp Chats) होने के बाद उन्हें वापस लाया जा सकता है।

Whatsapp Tips and Tricks 2022 : ऐसे करें चैट को रिकवर

Step 1- यदि आप अपना WhatsApp अकाउंट किसी अन्य डिवाइस में उपयोग कर रहे हैं तो सबसे पहले गूगल अकाउंट (Google Account) में लॉगइन करें।

Step 2- लॉगइन करने के बाद WhatsApp अकाउंट लॉगइन करें और अपना 10 डिजिट वाला मोबाइल (Enter 10 digit mobile number) नंबर डालें।

Step 3- फिर वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आप गूगल ड्राइव (Google Drive) पर जाकर चैट हिस्ट्री का बैकअप (Chat History Backup) ले सकते हैं।

Step 4- बस, वहां दिए गए रिस्टोर विकल्प (Restore Option) पर क्लिक करें और पुरानी चैट (How To Back Up Chat History) का बैकअप लें।

Step 5- आपको बता दें कि इस प्रोसेस के लिए आपके फोन में स्टेबल वाईफाई कनेक्शन (Stable Wi-Fi Connection) होना जरूरी है।

Step 6- साथ ही सेटिंग में हमेशा WhatsApp बैकअप को इनेबल करके रखें। इसके लिए WhatsApp > Settings > Chats > Chat backup > back up to Google Drive पर जाएं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here