Highlights IND vs HK Asia Cup 2022

Highlights IND vs HK Asia Cup 2022 : हॉन्‍ग कॉन्‍ग के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम (Dubai International Stadium) में खेले गए मुकाबले में भारत (Highlights IND vs HK Asia Cup 2022) की टीम ने 40 रन से जीत दर्ज की। इसके साथ ही रोहित एंड कंपनी ने सुपर-4 (super-4) में क्‍वालीफाई कर लिया है।

वो ग्रुप-ए से अगले चरण में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। भारत से पहले अफगानिस्‍तान (Afghanistan) की टीम अपने सभी दो मैच जीतकर ग्रुप-बी (Highlights IND vs HK Asia Cup 2022) से सुपर-4 में प्रवेश कर चुकी है।

Highlights IND vs HK Asia Cup 2022 : सूर्यकुमार यादव को प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड 

मिस्‍टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस मैच में 26 गेंदों पर 68 रन की नाबाद पारी खेली। उनके बल्‍ले से छह छक्‍के और इतने ही चौके आए। विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्‍ले से भी 44 गेंदों पर 59 रन बनाए। आज विराट (Highlights IND vs HK) ने भी तीन छक्‍के लगाए। हॉन्‍ग कॉन्‍ग (Hong Kong) की टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी। 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here