4th Covid Wave : देश में कोरोना (Coronavirus) का कहर थमने के बाद ज्यादातर गतिविधियों को बहाल कर दिया गया है। हालांकि तीसरी लहर के (Covid 3rd Wave) कहर के बाद लोगों को चौथी लहर (4th Covid Wave) की चिंता सता रही है। इन सबके बीच देश के (4th Covid Wave News In Hindi) जाने माने विषाणु विज्ञानी (Virologist) डॉ. टी जैकब जॉन ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि देश में तब तक महामारी की कोई चौथी लहर नहीं आएगी, जब तक वायरस का (3rd Covid Wave) भी दावा किया।
ADVERTISEMENT
4th Covid Wave : लोगों को चौथी लहर की चिंता सता रही है
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के विषाणु विज्ञान में आधुनिक अनुसंधान (T. Jacob John, former director of the Center for Modern Research) केंद्र के पूर्व निदेशक टी जैकब जॉन ने कहा कि विश्वास के साथ यह कहा जा सकता है कि वैश्विक महामारी की तीसरी लहर (Third Covid Wave) समाप्त हो गई है और देश एक बार फिर स्थानिक बीमारी (Indian Council of Medical Research) के चरण में प्रवेश कर गया है। उन्होंने कहा मेरी निजी (4th Covid Wave In India) अपेक्षा और राय है कि हम चार सप्ताह से अधिक समय तक स्थानिक बीमारी (Endemic Disease) के चरण में रहेंगे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।