WWE SmackDown : WWE SmackDown में पिछले हफ्ते गोल्डबर्ग (Goldberg) की वापसी देखी गयी थी और वापसी के बाद उन्होंने Elimination Chamber 2022 में यूनिवर्सल (WWE ) चैंपियन रोमन रेंस (Universal Champion Roman Reigns) के खिलाफ अपना मैच बुक कराया था।
2 YEARS IN THE MAKING
1-ON-1 FOR THE FIRST TIME EVER@WWERomanReigns vs. @Goldberg for the #UniversalTitle at #WWEChamber@HeymanHustle#SmackDown pic.twitter.com/iYy7GNFPxk— WWE (@WWE) February 8, 2022
इस मैच के बाद से ही रोमांच काफी बढ़ चुका है और अब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड (Blue Brand) में मैच का बिल्ड-अप देखने को मिल सकता है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के लिए पहले ही दो बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है।
WWE SmackDown : स्मैकडाउन में ये पांच चीजें इस हफ्ते होंगी
- WWE स्मैकडाउन में आलिया को नटालिया बुरी तरह हरा सकती हैं
- WWE स्मैकडाउन में Elimination Chamber के लिए मंसूर के मैच का ऐलान हो सकता है
- WWE स्मैकडाउन में आईवार vs जे उसो का मैच हो सकता है
- WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप (Women’s Championship) मैच का DQ के जरिए अंत हो सकता है
- WWE SmackDown में अपने सैगमेंट के दौरान गोल्डबर्ग पर निशाना साध सकते हैं यूनिवर्सल (Universal Champion Roman Reigns) चैंपियन रोमन रेंस
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।