7th Pay Commission : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में कल केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते पर लगी रोक का मुद्दा जोर-शोर से रखा गया था, जिसपर चर्चा हुई और कैबिनेट से इसपर लगी रोक को हटाने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कल एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) को 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया गया है।
यह 1 जुलाई 2021 से लागू होगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण DA में बढ़ोत्तरी पर रोक लगाई गई थी। सरकार के इस निर्णय से देश के 48 लाख 34 हजार केंद्रीय कर्मचारियों को और 65 लाख 26 हजार पेंशनर्स को इसका सीधा लाभ मिलेगा। बता दें कि जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए चार प्रतिशत बढ़ा था और इसके बाद दूसरी छमाही में इसमें तीन प्रतिशत का इजाफा हुआ था।
इसके बाद जनवरी 2021 में यह 4% और बढ़ा था। इस तरह डीए 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत होने से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बहुत बड़ा लाभ होगा। क्योंकि सरकार ने पिछले साल जनवरी से ही इसमें रोक लगाई हुई थी। अब रोक हटने के बाद तीनों किस्तों की राशि मिल जाएगी।
7th Pay Commission : जानिये किसे कितना होगा फायदा
7th Pay Commission के अंतर्गत डीए (Dearness Allowance) बढ़ जाने से अब 18,000 रुपये बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के रूप में महीने के 5040 रुपये और साल के 60,480 रुपये मिलेंगे, जो अभी 17 प्रतिशत DA के हिसाब से 3060 रुपये मासिक मिल रहे हैं और सालाना 36,720 रुपये मिल रहे हैं। इस हिसाब से DA बढ़ने के बाद 18,000 रुपये मूल वेतन पाने वाले कर्मचारी को महीने के 1980 रुपये और सालाना 23,760 रुपये अधिक मिलेंगे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।