Aadhaar Pan Link News In Hindi : क्या आप पैन कार्ड को आधार कार्ड (Aadhar Card) से लिंक कर चुके है? यदि नहीं किया तो जल्दी करें क्योंकि इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है। ऐसे में आपके पास पैन को आधार से लिंक करने का काफी कम समय है। बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने भी स्पष्ट किया है कि आप पैन और आधार (Aadhaar Pan Link) को लिंक करने के बाद ITRs की आसान e-verification कर सकते हैं।
ADVERTISEMENT
Aadhaar Pan Link News In Hindi : घर बैठे चुटकियों में करें आधार-पैन लिंक
- अगर आप घर बैठे अपने फोन से PAN और Aadhaar को लिंक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको UIDPAN 12-digit Aadhaar 10-digit PAN टाइप करके 567678 या 561561 पर SMS भेजना होगा।
- मैसेज सेंड होने के बाद आपके मोबाइल नंबर (Mobile Number) पर PAN और Aadhaar के लिंक होने का नोटिफिकेशन आ जाएगा।
- इसके अलावा आप https://incometaxindiaefiling.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी PAN और Aadhaar को लिंक कर सकते हैं।
- वेबसाइट के होम पेज पर लेफ्ट साइड में Link Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद यहां मांगी गई डिटेल भरें।
- इसे भरने के बाद नीचे एक कैप्चा कोड (Captcha code) दिया गया है उसे डालें और फिर सब्मिट बटन (Aadhaar Pan Link) पर क्लिक कर दें।
- सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही आपको पैन कार्ड से आधार के लिंक (Aadhaar Pan Link News In Hindi) होने का एक नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।