AIRTEL OFFER

AIRTEL OFFER : देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Airtel ने पिछले दिनों ही Axis Bank के साथ मिलकर अपना क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लॉन्च किया है। इसे Airtel Axis Bank Credit Card नाम दिया गया है और इस कार्ड की मदद से यूजर्स कई खास (Mobile Recharge) बेनिफिट्स प्राप्त कर सकेंगे। कंपनी की इस खास सुविधा का लाभ देश के 34 करोड़ यूजर्स (Airtel Offer) को मिलेगा। 

AIRTEL OFFER : मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट पर 25 प्रतिशत का डिस्काउंट

Airtel Axis Bank Credit Card पर यूजर्स को बिल पेमेंट और मोबाइल रिचार्ज कराने पर 25 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इस डिस्काउंट का लाभ यूजर्स एयरटेल डीटीएच (AIRTEL DTH), एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर (Airtel Extreme Fiber) या एयरटेल ब्लैक (Airtel Black) पर भी प्राप्त कर सकते हैं। Airtel Axis Bank Credit Card कंपनी के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

AIRTEL OFFER

यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) के जरिए इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड (Apply Credit Card online) की मदद से यूजर्स रिचार्ज और बिल पेमेंट (Airtel Plans) पर छूट प्राप्त करने के साथ ही इंस्टैंट लोन भी ले सकते हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here