Alia Choksi In Rudra

Alia Choksi In Rudra : अजय देवगन की रूद्रा हॉटस्टार (Rudra Web Series Review) पर बीते शुक्रवार रिलीज हुई और इस सीरीज में अजय देवगन की इंटेंस एक्टिंग (Ajay Devgan’s intense acting) की जमकर तारीफ हो रही है। अगर आप अजय देवगन के फैन और एक्शन के साथ साथ थ्रिल का मसाला देखना पसंद करते हैं तो ये सीरीज (Who Is Alia Choksi) आपके लिए है।

ADVERTISEMENT

Alia Choksi In Rudra

अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ साथ सीरीज में एक और किरदार है जो (Rashi Khanna as Dr. Alia Choksi) काफी चर्चा में आ गया है। वो किरदार है डॉ. आलिया चौकसी (Dr. Alia Choksi) का, जिसे निभाया है 31 साल की राशि खन्ना ने।

Alia Choksi In Rudra : राज एंड डीके की एक और सीरीज का हिस्सा बनने जा रही हैं

रूद्रा में डॉ. आलिया चौकसी का किरदार (Dr. Alia Choksi’s character in Rudra) ना नेगेटिव है ना ही पूरी तरह पॉजीटिव। लेकिन ये किरदार दर्शकों को आखिर तक डराकर जरूर रखता है। यूं तो राशि खन्ना लोगों के बीच पहले ही काफी पॉपुलर हैं लेकिन आलिया का किरदार निभाकर वो ज्यादा चर्चा में है। साल 2013 में राशि खन्ना (Rashi Khanna) ने करियर का आगाज़ किया था फिल्म का नाम था – मद्रास कैफे। ये उनकी डेब्यू (Madras Cafe was the debut film of Raashi Khanna) फिल्म थी।

Alia Choksi In Rudra

इस फिल्म के बाद राशि ने (Alia Choksi In Rudra) साउथ की राह पकड़ ली। और उन्होंने तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों (Telugu, Tamil and Malayalam films) में काम किया 2014 से वो लगातार साउथ की फिल्मों काम कर रही हैं। लेकिन रूद्रा से उन्होंने फिर (Rudra Web Series Review) से हिंदी पर्दे पर वापसी की है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here