Apharan Season 2

Apharan Season 2 : एक्शन एवं रोमांच से भरपूर वेब श्रृंखला अपहरण (Apharan Season 2) का दूसरा सीज़न जल्द ही आपके डिजिटल स्क्रीन पर आने वाला है। जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि अपहरण के दूसरे सीज़न की घोषणा की गई है और हमें इसके बारे में सभी नये अपडेट मिल गए हैं। चलिए आपको बताते हैं इस आगामी दूसरे सीज़न के बारे में। 

ADVERTISEMENT

अपहरण एक भारतीय एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज़ है जो OTT प्लेटफार्म ऑल्ट बालाजी (alt balaji) पर प्रसारित होती है। इस सीरीज में मुख्य अभिनेता के रूप में अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh) थे और पूरी सीरीज उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है। आपको बता दें कि इस अपहरण सीजन 2 को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और वे यह जानने के लिए बेताब हैं कि अपहरण सीजन 2 की रिलीज डेट (Apharan season 2 release date) कब होगी। खैर, आपको बता दें कि अपहरण सीजन 2 इसी महीने 18 मार्च को वूट सेलेक्ट पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here