Apharan Season 2 Trailer Release : अपहरण (Apharan) वेब सीरीज (Web Series) को दर्शकों (Audience) ने खूब पसंद किया था। दर्शंकों ने इस वेब सीरीज के पहले सीजन को जमकर सराहा था। आपको बता दें कि दर्शकों की मांग पर एक बार फिर यह वेब श्रृंखला अपने नये सीजन के साथ आने को तैयार है।
फैन्स इस श्रृंखला के नये सीजन के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में श्रृंखला के मुख्य कलाकार अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh Apharan Season 2) ने इस से जुडी एक दिलचस्प बात अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
Apharan Season 2 Trailer Release : अपहरण सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज
अपहरण सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसकी जानकारी खुद अरुणोदय सिंह ने दी है। आपको बता दें कि नया सीजन 18 मार्च को वूट सेलेक्ट पर (Apharan Season 2 Trailer Release) रिलीज़ हो रहा है। दर्शक इस आगामी बहुप्रतीक्षित सीरीज को ओटीटी प्लेटफार्म वूट सेलेक्ट (Watch Apharan Season 2 on OTT Platform Voot Select) पर देख सकते हैं।
इस सीजन में वो उत्तराखंड पुलिस इंस्पेक्टर (Arunoday Singh) की भूमिका में दिखाई देंगे। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित अपहरण सीजन 2 की कहानी सिद्धार्थ सेन गुप्ता, अनाहत मेनन और उमेश पडालकर ने लिखा है। इस सीजन में अरुणोदय सिंह (Apharan Season 2) के साथ सानंद वर्मा (Sanand Verma), स्नेहिल दीक्षित मेहरा और निधि सिंह (Nidhi Singh) दिखाई देंगे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।