कल पूर्वी सिक्किम में सेना के जवानों को ले कर जा रहा ट्रक एक बड़े हादसे का शिकार हो गया। आपको बता दें कि सेना के जवानों को ले जा रहा एक ट्रक खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में सेना के तीन जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना न्यू जवाहरलाल नेहरू रोड पर हुई। उन्होंने बताया कि यह रास्ता गंगटोक (Gangtok) को सोमगो झील और भारत-चीन सीमा के निकट नाथुला से जोड़ता है। सेना के अधिकारी ने बताया कि ट्रक में कुमाऊं रेजिमेंट के छह जवान सवार थे और ये गंगटोक की तरफ जा रहे थे।

ADVERTISEMENT

रास्ते में चालक के वाहन से नियंत्रण खो बैठने के कारण ट्रक 600 फुट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक तथा दो अन्य जवानों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। अधिकारी ने बताया कि सेना, बीआरओ, पुलिस और स्थानीय लोगों ने इस दुर्गम क्षेत्र में खराब मौसम के बीच बचाव अभियान (Rescue Operation) चलाया और तीन घायल सैनिकों को गंगटोक के सेना अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी में इलाज के लिए भेजा गया है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here