दिग्गज पार्श्व गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने दिवंगत पति, बॉलीवुड के दिग्गज एवं महानतम संगीतकार राहुल देव बर्मन उर्फ आर डी बर्मन (RD Burman) को उनकी जन्म-तिथि पर याद किया। आशा भोंसले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आर डी बर्मन के साथ अपनी एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की और दिल को छू देने वाला नोट लिखा- आपके द्वारा रचे गये संगीत के लिए धन्यवाद (न केवल मेरी ओर से, बल्कि आपके जादुई संगीत से धडकने वाले लाखों दिल भी)। जन्मदिन मुबारक! पंचम।
ADVERTISEMENT
वहीं इस महान पार्श्व गायिका की बड़ी बहन ने लिखा- जन्मदिन मुबारक हो पंचम। पार्श्व गायिका लता मंगेशकर ने हिंदी में ट्वीट कर लिखा, आरडी बर्मन को कौन नहीं जानता। वो जन्म से राजपूत थे और संगीत की दुनिया के राजा थे। आज उनकी जयंती है। मैं उन्हें और उनके संगीत को विनम्र अभिनंदन करती हूं।