Olympics 2020 : दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी (Ashleigh Barty) टोक्यो ओलंपिक के पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार हो गई। एशले बार्टी को 48वीं रैंकिंग वाली स्पेन की सारा सोरिबेज टोरमो (Sarah Sorribez Tormo) ने 6-4, 6-3 से हराया।
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया की बार्टी पहली बार ओलंपिक (Olympics 2020) में उतरी थी। बता दें कि वो स्ट्रोम सैंडर्स के साथ महिला युगल में पहले दौर का मुकाबला जीत गई थी। बार्टी ने 15 दिन पहले ही विम्बलडन खिताब (Wimbledon Title) जीता है।
Olympics 2020 : एंडी मर्रे युगल मुकाबलों में खेलते रहेंगे
उधर ब्रिटेन के दो बार के मौजूदा चैंपियन एंडी मर्रे (Andy Murray) दाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रविवार को टोक्यो ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल स्पर्धा से हट गए।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।