Asus ROG Phone 5s And ROG Phone 5s Pro

Asus ROG Phone 5s And ROG Phone 5s Pro : Asus ने भारतीय बाजार में एक साथ दो (Asus ROG Phone 5s Price In India) नए स्मार्टफोन Asus ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro को आधिकारिक तौर पर (ROG Phone 5s Pro Price In India) लॉन्च किया गया है। ये दोनों ही (Best Gaming Smartphone In India) स्मार्टफोन टॉप एंड Snapdragon 888+ प्रोसेसर पर काम करतें हैं और इनमें 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले (Refresh Rate Display) दी गई है।

ADVERTISEMENT

ये स्मार्टफोन यूजर्स (Gaming Smartphone in India) को शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस (Great Gaming Experience) प्रदान करेंगे। साथ ही इनमें 6,000mAh की पावरफुल बैटरी और कई दमदार फीचर्स (Best Gaming Phone In India) की सुविधा दी गई है।

Asus ROG Phone 5s And ROG Phone 5s Pro : ये हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Asus ROG Phone 5s स्मार्टफोन के 8GB + 128GB स्टोरेज (Asus ROG Phone 5s And ROG Phone 5s Pro) मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है। जबकि 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को 57,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं Asus ROG Phone 5s Pro की कीमत 79,999 रुपये है। ये गेमिंग स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट (Gaming Smartphone in India) Flipkart के माध्यम से 18 फरवरी को सेल के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।

Asus ROG Phone 5s And ROG Phone 5s Pro

Asus ROG Phone 5s, Asus ROG Phone 5s Pro दोनों ही स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ओएस (Smartphone Android 11 OS) पर आधारित हैं और इनमें 6.78 इंच (Asus ROG Phone 5s Specifications) की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,448 पिक्सल और 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मौजूद है। ये कंपनी के गेमिंग स्मार्टफोन हैं (ROG Phone 5s Pro Specifications) और इसलिए इनमें 2.5D curved glass दिया गया है। ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888+ प्रोसेसर से लैस है और ग्राफिक्स के लिए Adreno 660 GPU दिया गया है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here