कुछ दिन पहले सुर्ख़ियों में आए ‘बाबा का ढाबा’ (Baba Ka Dhaba) के मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) ने गुरुवार रात ख़ुदकुशी की कोशिश की। बुज़ुर्ग कांता प्रसाद ने देर रत शराब पीने के बाद नींद की दवाई खाकर आत्महत्या (Suicide) करने की कोशिश की। आपको बता दें कि बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में रह कर एक ढाबा चलाते हैं। पुलिस को हॉस्पिटल द्वारा उनकी खुदकुशी की कोशिश की खबर मिली। बताया जा रहा है कि यह मामला गुरुवार रात करीब 10:30 बजे का है। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फिलहाल बाबा कांता प्रसाद की हालत सामान्य है और वो खतरे से बाहर हैं। शुरुआती जांच में आत्महत्या की कोशिश का कारण लॉकडाउन के दौरान होटल का बंद रहना और बाबा ने जो पुलिस में केस दर्ज कराया था उसको लेकर उत्पन्न मानसिक तनाव बताया जा रहा है।
ADVERTISEMENT
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।