BAN vs AFG ODI

BAN vs AFG ODI : अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 23-28 फरवरी के बीच (BAN vs AFG ODI) वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसके बाद दोनों टीमें मार्च में (BAN vs AFG ODI News) एकदिवसीय शृंखला खेलेगी, लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से ठीक (Afghanistan T20 Squad) पहले मेहमान अफगान टीम को बड़ा झटका लगा है। अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ी (Afghanistan’s Entire Team Turned Corona Positive) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

BAN vs AFG ODI : Bangladesh Afghanistan ODI Schedule

अफगानिस्तान की 22 सदस्यीय टीम 12 फरवरी को ढाका पहुंची थी। मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा गया था कि बांग्लादेश के खिलाफ (Afghanistan ODI Squad) श्रृंखला से पहले टीम के आठ सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं। बीसीबी (BCB) के एक अधिकारी ने बुधवार को क्रिकबज (Latest Cricket News In Hindi) से कहा अफगानिस्तान टीम (Bangladesh Afghanistan ODI Series News In HIndi) के सारे सदस्यों की कोरोना जांच रिपोर्ट (Corona Test Report) नेगेटिव आई है। अब उन्हें आज अभ्यास मैच खेलना है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here