Battlegrounds Mobile India : PUBG Mobile गेम को भारत सरकार (Indian Government) द्वारा बैन करने के भारतीय गेमर्स इसकी वापसी का बेताबी से इंतजार कर रहे थे। लंबे इंतजार के बाद गेम डेवलपर कंपनी (Game Developer Company) Krafton ने इसे नए अवतार में Battlegrounds Mobile India नाम से भारत में लॉन्च किया है। PUBG Mobile के इस भारतीय संस्करण में डेवलपर द्वारा बनाए गये यूजर्स को नए नियमों को मानना पड़ेगा।
Krafton साफ़ साफ़ कह चुकी है कि Battlegrounds Mobile India गेम पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन इसके नियमों का पालन न करने पर आपका Battlegrounds Mobile India गेम अकाउंट बैन भी किया जा सकता है। बता दें कि गेम डेवलपर कंपनी Krafton ने मात्र एक हफ्ते में BGM India गेम के करीब 3 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को हमेशा के लिए बैन कर दिया है। Krafton ने उन यूजर्स का अकाउंट बैन किया है जो गेम के दौरान अनधिकृत तरीके से चीट कर रहे थे।
Battlegrounds Mobile India : इन कारणों से हो सकता है आपका अकाउंट बैन
- अनधिकृत प्रोग्राम (Unauthorized Program), हैक या हार्डवेयर डिवाइस (hardware device) का उपयोग न करें। इनका उपयोग करने पर कंपनी आपका अकाउंट बैन कर सकती है।
- गेम क्लाइंट (Game Client), सर्वर या गेम डाटा (Game Data) को गलती से भी मॉडिफाई न करें। क्योंकि ऐसा करने पर आप कॉपी राइट कानूनों का उल्लंघन करते हैं।
- गेमिंग के दौरान यदि आप किसी की जाति, लिंग या राष्ट्रीयता के आधार पर आपत्तिजनक शब्दों (Offensive Words) का उपयोग करते हैं तो इसकी शिकायत करने पर आप सज़ा के भागी हो सकते है।
- आपत्तिजनक निकनेम (Offensive Nickname) का उपयोग करना भी Battlegrounds Mobile India गेम में गलत माना जाता है। क्योंकि कई बार ऐसे निकनेम नकारात्मकता को बढ़ावा देते हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।