Battlegrounds Mobile India : भारत में PUBG का भारतीय संस्करण Battlegrounds Mobile India एंड्राइड फोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा चुका है। मात्र कुछ हफ़्तों में यह यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है। आप Google Play Store से ये गेम फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। PUBG के भारतीय संस्करण को अभी तक लाखों यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।
iOS प्लेटफॉर्म के लिए Battlegrounds गेम को अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है। आपको बता दें कि अगर आप भी iphone यूजर हैं और Battlegrounds Mobile India गेम का मजा लेना चाहते हैं तो अब आपको इसके लिए ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार Battlegrounds Mobile India को आईफोन के लिए 20 अगस्त को लॉन्च किया किया जा सकता है।
Battlegrounds Mobile India : PUBG का देसी वर्जन है Battlegrounds गेम
बता दें कि हाल ही में BGM India ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram post) में ये खुलासा किया है कि जल्द ही यह गेम iOS डिवाइस के लिए भी आने वाला है। लेकिन ऑफिसियल तौर पर इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार यह गेम 20 अगस्त को आईओएस प्लेटफॉर्म (iOS Platform) के लिए लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद आईफोन यूजर्स (iphone users) भी इस गेम का मजा ले सकेंगे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।