Battlegrounds Mobile India : BGMI एक लोकप्रिय बैटल रॉयल (Popular Battle Royale) गेम बन गया है और मोबाइल गेम प्लेयर्स (Mobile Game Players) के बीच इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। ऐसे में कंपनी गेम की सुरक्षा और नीतियों (Game security and policies) को लेकर काफी सतर्क है। यही वजह है कि (Battle Royal Game) आए दिन खबर सुनने को मिलती है कि Battlegrounds Mobile India के लाखों अकाउंट को बैन कर दिया है। एक बार फिर से दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम डेवलपर (South Korean Video Game Developer Krafton) ने घोषणा की है कि उसने जनवरी 2022 में Battlegrounds Mobile India (BGMI) पर 2 लाख खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ADVERTISEMENT
Battlegrounds Mobile India : बैन करने की असली वजह जानिये
Krafton का कहना है कि BGMI पर अकाउंट्स बैन करने के पीछे कंपनियों की (Why Batleygrounds Mobile India Banned Accounts) नीति का उल्लंघन (Violation Of Corporate Policy) करना है। कंपनी ने कहा कि यह कदम धोखेबाजों के प्रति कंपनी की जीरो टॉलरेंस नीति (Company’s Zero Tolerance Policy) और गेम में अवैध कार्यक्रमों और गतिविधियों (Legitimate Programs And Activities) के उपयोग को खत्म करने के उसके प्रयासों के अनुरूप है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, एक निष्पक्ष गेमप्ले (Fair Gameplay) को सक्षम करना क्राफ्टन (Battlegrounds Mobile India) के लिए हमेशा प्राथमिकता रही है और कंपनी खिलाड़ियों के लिए निष्पक्ष और निर्बाध अनुभव (Fair And Seamless Experience) देने के लिए मजबूत उपाय कर रही है। Battlegrounds Mobile India को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी किसी डिवाइस पर अवैध टूल्स (Illegal Tools) का इस्तेमाल करता पाया जाता है तो डिवाइस बैन (Device Ban) किया जाएगा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।