Beijing Winter Olympics 2022

Beijing Winter Olympics 2022 : भारत (India) चीन (China) में कल शुक्रवार यानि 4 फरवरी से शुरू हो रहे बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक (Beijing Winter Olympics 2022) के उद्घाटन या समापन समारोह का बहिष्‍कार करेगा। भारतीय विदेश मंत्रालय ( India, China, Beijing Winter Olympics 2022) ने कहा पीएलए (PLA) के गलवान घाटी (Olympics, Galwan, MEA) के कमांडर को शीतकालीन ओलंपिक मशाल (Olympic torch) देकर चीन द्वारा सम्मानित किए जाने पर कहा कि यह अफसोस की बात है कि चीन ने ओलंपिक जैसे आयोजन का राजनीतिकरण (Politicization) करना चुना है।

Beijing Winter Olympics 2022 : भारतीय विदेश मंत्रालय ने जताया कड़ा विरोध 

विदेश मंत्रालय (External Affairs Ministry) के प्रवक्‍ता ने कहा, बीजिंग दूतावास (Beijing Embassy) में भारत के प्रभारी उप राजदूत (Deputy Ambassador of India) बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में शामिल नहीं होंगे।

चीन द्वारा गलवान ( Galwan) में सैनिक को मशालवाहक बनाने की खबरों पर विदेश मंत्रालय (External Affairs Ministry) ने कहा, चीन ने ओलंपिक का राजनीतिकरण करना चुना है। बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक (Beijing Winter Olympics 2022) के उद्घाटन या समापन समारोह (Opening And Closing Ceremony) में भारतीय दूत शामिल नहीं होंगे।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here