Betaal Season 2 Release Date in Hindi : प्रिय पाठकों, आज हम आपको इस पोस्ट में बेताल सीजन 2 (Betaal season 2 story) रिलीज डेट के बारे में बताने वाले हैं। दोस्तों इस सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया गया था, जो कि दर्शकों को काफी पसंद आया था।
अब लोगों को इस हिट वेब सीरीज के दुसरे सीजन (Betaal Season 2 Plot) का बेसब्री से इंतजार है। फिलहाल अब हम आपको इसके दुसरे सीजन से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं।
Betaal Season 2 Release Date in Hindi : इसी साल के अंत तक दूसरा सीजन आ सकता है
आपको बता दें कि यह एक जोंबी सीरीज है, जिसमें एक गांव में जोंबी पुनः जीवित हो जाते हैं और वह सभी जगह फैलने लगते हैं। गांव वाले सभी को इस जोंबी (Betaal Season 2 Release Date) के बारे में बताते हैं, पर कोई भी इनकी बातों में यकीन नहीं करता है। इस सीरीज में बहुत से कलाकारों ने काम किये हैं जैसे कि विनीत कुमार सिंह जो विक्रम सिरोही का किरदार (Character of Vikram Sirohi) निभा रहे हैं।
इसके अलावा आहना कुमरा जो कि डीसी अहलूवालिया (Betaal Season 2 Cast) का किरदार निभा रही है, दर्शकों को काफी पसंद आई थी। दोस्तों इसका पहला सीजन साल 2020 में रिलीज किया गया था, अब इसका अगला सीजन साल 2022 में रिलीज हो सकता है। वैसे तो अभी इस वेब श्रृंखला के निर्माताओं द्वारा कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आई है। पर, इस बात की उम्मीद जतायी जा रही है कि बेताल सीजन 2 इसी साल यानि 2022 के अंत तक रिलीज़ किया जा सकता है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।