Bigg Boss 15 Finale : टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15 Grand Finale) अब अपने अंतिम राउंड में है। हर तरफ ऑडियंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट (Favorite Contestant) की जीत की दुआ कर रहे हैं। बीते शनिवार सलमान खान (Salman Khan) इस शो के ग्रैंड फिनाले (Grand Finale) का आगाज़ कर चुके हैं। आज शाम बिग बॉस 15 के विनर (Bigg Boss 15 winner) का खुलासा भी हो जाएगा। फिनाले के शुभ अवसर कई मेहमानों ने भी एंट्री की है।
ADVERTISEMENT
Bigg Boss 15 Finale : प्रोमो वीडियो में शहनाज़ गिल और सलमान खान साथ नजर आए
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) ने बीती शाम अपनी मौजूदगी से फिनाले की शाम रौशन कर दी। शहनाज़ ने फिनाले के मौके पर अपने खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को भी याद किया।
शहनाज़ ने बिग बॉस 13 के विनर (Bigg Boss 13 winner) रहे दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Late Actor Siddharth Shukla) के लिए परफॉर्म किया। सलमान खान (Salman Khan) भी ये सब देखकर इमोशनल हो गए। अब चैनल ने एक लेटेस्ट प्रोमो (Latest Promo) शेयर किया है जिसमें शहनाज़ गिल और सलमान खान की मस्ती दिखाई गई है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।