Bigg Boss 15 Winner : बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और प्रतीक सहजपाल (Prateek Sahajpal) में कड़ी टक्कर थी। जिसमें तेजस्वी ने बाजी मार ली। एक्ट्रेस की जीत से लोग खासे नाराज़ हैं। उन्होंने इस शो को फिक्स बताया और कहा कि प्रतीक सहजपाल इसे ज्यादा डिजर्व करते थे। लोगों ने ये भी कहा कि वे कलर्स की बहू हैं इसलिए उन्हें विनर बनाया गया। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि पूरा स्क्रिप्टिड शो (Scripted Show) है, ट्रॉफी कोरियर कर दिया करो।
Bigg Boss 15 Winner : Tejasswi Prakash और Prateek Sahajpal में कड़ी टक्कर थी
तेजस्वी की जीत से लोग भड़के हुए हैं। एक ने लिखा- जब बिग बॉस (Bigg Boss 15) में एक तरफा ही खेल होता है तो क्यों न इसे बायकॉट कर दिया जाए। क्योंकि कलर्स अपने ही कलाकारों को जीताने वाले हैं तो देखने से क्या फायदा। बता दें कि तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash BB15 Winner) ने प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा (Karan Kundra) और शमिता शेट्टी को मात देकर ये ट्रॉफी अपने नाम की है।
Bigg Boss season pan pana pan pandrah ki trophy ko mil chuka hai uska asli haqdaar 🤩
Ab intezaar hua khatam and the time has come for @itsmetejasswi to celebrate this magnificent win 🥳@BeingSalmanKhan #BB15 #BiggBoss #BiggBoss15Finale pic.twitter.com/23uwKgzy6b
— ColorsTV (@ColorsTV) January 30, 2022
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के चाहनेवालों ने उन्हें बहुत पहले ही विजात घोषित कर दिया था और लोगों को बता दिया था कि तेजस्वी प्रकाश (Bigg Boss 15 Winner) इस बार शो की विजेता बनेगीं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।