Bihar Bhagalpur Blast : बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur ) जिले में एक मकान के अंदर हुए भीषण विस्फोट (explosion) में 14 लोगों की मौत हो गई और अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट के कारण आसपास के कई मकान भी बुरी (Bihar Bhagalpur Blast News) तरह क्षतिग्रस्त हो गए। राज्य पुलिस प्रमुख एसके सिंघल (State Police Chief SK Singhal) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक सिंघल ने कहा कि संबंधित थाने की जिम्मेदारी है कि वह इस तरह की अवैध और खतरनाक गतिविधियों पर नजर रखे। उन्होंने कहा कि तदनुसार, ततारपुर थाना प्रभारी सुधांशु कुमार (Tatarpur Police Station In-charge Sudhanshu Kumar) को प्रथम दृष्टया लापरवाही का दोषी ठहराया गया है और उन्हें निलंबित (The station in-charge has been suspended) कर दिया गया है।
Bihar Bhagalpur Blast : प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने विस्फोट से हुई जनहानि पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) से बातचीत कर वहां जारी राहत और बचावकार्यों का जायजा लिया। पुलिस महानिदेशक सिंघल (Director General of Police Singhal) ने ततारपुर थाना क्षेत्र के काजबलीचक इलाके (Explosion in Kajblichak area of Tatarpur police station area) में हुए विस्फोट के लिए अवैध पटाखा कारोबार को जिम्मेदार ठहराया है।
Bihar | 7 dead and several injured in an explosion in Tatarpur police jurisdiction in Bhagalpur dist
Prima facie it is coming to light that the family was involved in making firecrackers. 2-3 houses damaged. We are further investigating the matter: Bhagalpur DM, Subrat Kumar Sen pic.twitter.com/poKM63Loi4
— ANI (@ANI) March 4, 2022
प्रधानमंत्री कार्यालय (The Office of the Prime Minister) ने एक ट्वीट में कहा कि बिहार के (Blast in firecracker factory in Bhagalpur) भागलपुर में धमाके (Blast in Bihar’s Bhagalpur) से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। घटना से जु़ड़े हालात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से भी बात हुई। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है और (Bihar Bhagalpur Blast) पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।