Bihar Headmaster Vacancy 2022

Bihar Headmaster Vacancy 2022 : बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission), बीपीएससी भर्ती 2022 (BPSC Headmaster Recruitment 2022) हेडमास्टर पदों के लिए रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो गया है। 6421 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए (Bihar Headmaster Vacancy) हैं और उम्मीदवार अब ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। हेडमास्टर पदों के लिए बीपीएससी भर्ती 2022 (BPSC Recruitment 2022 for Headmaster) 28 मार्च 2022 को समाप्त होगी।

ADVERTISEMENT

Bihar Headmaster Vacancy 2022 : बीपीएससी भर्ती 2022 नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है
  1. 5 मार्च 2022 :- रजिस्‍ट्रेशन शुरू (Registration Start)
  2. 28 मार्च 2022 :- आवेदन की आख‍िरी तारीख (Last Date of Application)
  3. 28 मार्च 2022 :- फीस जमा करने की आखिरी तारीख (Last date for submission of fees)

उम्मीदवार ध्यान दें कि आधिकारिक नोटिस (Official Notice) में कहा गया है कि आवेदन करने के योग्य होने के लिए, एक भारतीय नागरिक (Indian citizens) और बिहार का निवासी (Resident Of Bihar) भी होना अन‍िवार्य है।

Bihar Headmaster Vacancy 2022

उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि यह पद राज्य शिक्षा के तहत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों (Bihar Headmaster Vacancy 2022) के लिए है। इसलिए, आवेदन करने से पहले योग्‍यता मानदंड (Eligibility Criteria) को पढने की सलाह दी जाती है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here