Bihar Mayor Murder : उत्तरी बिहार (Bihar) के कटिहार शहर के महापौर (Mayor of Katihar) शिवराज पासवान (Shivraj Paswan) की गुरुवार रात को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई गोलियां दागकर हत्या कर दी। स्थानीय पुलिस के हवाले से यह खबर मिली है कि बदमाशों की गोली लगते ही मेयर शिवराज पासवान (Shivraj Paswan) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
Bihar Mayor Murder : राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद
Bihar | Katihar Mayor Shivraj Paswan was shot at by unknown miscreants. He succumbed to injuries while rushing to the hospital. pic.twitter.com/UDfqJFgQxj
— ANI (@ANI) July 29, 2021
कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (Superintendent of Police Vikas Kumar) ने कहा कि बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने एक मंदिर के पास महापौर शिवराज पासवान (45) पर अंधाधुंध गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि गम्भीर रूप से घायल पासवान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।