Bihar Schools Reopen : बिहार में घातक कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज़ होने के बाद राज्य सरकार ने चरणबद्ध अनलॉक के अगले पड़ाव के तहत बिहार में 50 फीसदी की क्षमता के साथ 11वीं-12वीं के स्कूलों, सभी डिग्री कॉलेजों, सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों को आज से खोलने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि अनलॉक-4.0 के साथ ही राज्य सरकार के आदेश के बाद कड़े निर्देश के साथ आज से राज्य के ये सभी शैक्षणिक संस्थान खुल गए हैं। इस दौरान स्कूल-कॉलेजों में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) एवं COVID-19 के सभी मानदंडो का पालन पूरी सख्ती के साथ करने के निर्देश दिए हैं।
ADVERTISEMENT
Bihar Schools Reopen : इन गाइडलाइंस का सख्ती से करना होगा पालन
आज से खुल रहे स्कूल-कॉलेजों में अधिकतम 50 फीसदी छात्रों को ही आने की अनुमति होगी।
स्कूल-कॉलेज और संस्थान के मुख्य प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा होगी।
कोरोना वायरस रोधी वेैक्सीन ले चुके शिक्षकों और कर्मचारियों को ही दफ्तर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों के बीच कम से कम छह फीट की दूरी रखने के निर्देश दिए गये हैं।
आने-जाने के लिए अलग-अलग गेटों का उपयोग करने के निर्देश दिए गये हैं।
जिन शैक्षणिक संस्थान या विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक हैं, वैसे संस्थानों में वर्ग दो पालियों में संचालित किये जायेंगे।
स्कूल-कॉलेजों में किसी भी तरह के समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के आयोजन की अनुमति नही है।