Bihar Weather Update : बिहार में अगले 24 घंटे में भारी बारिश (Heavy rain) और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान 10 जिले इससे प्रभावित हो सकते हैं। मौसम विभाग की माने तो पूर्वी और पश्चिमी चम्पारण, जहानाबाद, किशनगंज, गया, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, भभुआ, रोहतास, अररिया में भारी बारिश और वज्रपात देखने को मिल सकता है।
Bihar Weather Update : मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी
बता दें कि बीते 24 घंटे में राजपुर मे 110 मिमी, श्रीपालपुर और मोहनिया में 80 मिमी बारिश हुई है। जानकारी के मुताबिक राज्य में 13 अगस्त तक बारिश के आसार है। वहीं पूर्वी यूपी और इसके आसपास भी चक्रवात (cyclone) की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि कारण राज्य के कई हिस्सों में आसमान में घने बादल छाए रहे। वहीं पटना में बीते शाम बारिश भी देखने को मिली।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।